कोरोना काल में शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान दिग्गज कंपनियों के शेयरों के मुकाबले पेनी स्टॉक्स (Penny stock) ने निवेशकों को मोटा मुनाफा कराया है। हालांकि, पेनी स्टॉक में निवेश करना बेहद जोखिम भरा होता है, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हो और बिजनेस मॉडल आशाजनक हो तब आप उस स्टॉक से बंपर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। सिम्प्लेक्स पेपर्स (Simplex Papers) शेयर इसका जीता जागता उदाहरण है। यह पेपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पिछले एक में अपने शेयरधारकों को 7,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं डिटेल-
₹71.30 रुपये पर पहुंचा शेयर
कंपनी का स्टॉक साल भर में 1 रुपये से बढ़कर ₹71.30 रुपये पर पहुंच गया। आज 12 जनवरी 2022 को यह शेयर 71.30 रुपये पर पहुंच गया है। सिम्प्लेक्स पेपर्स का शेयर पिछले एक महीने से बिकवाली के दौर से गुजर रहा है। पिछले एक हफ्ते में सभी 5 कारोबारी सत्रों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लोअर सर्किट पर रहा और इसमें करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक महीने में पेनी स्टॉक ने 122.70 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर था। इस दौरान यह मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को सिर्फ 2.50 फीसदी रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹4.41 से बढ़कर ₹71.30 प्रति शेयर हो गया। इस अवधि में इसने अपने शेयरहोल्डर्स को करीब 1500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
निवेशक हुए मालामाल
सिम्प्लेक्स पेपर्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज ₹16 लाख हो जाता। वहीं एक साल पहले सिम्पलेक्स पेपर्स के स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 71 लाख रुपये हो गई होती। बशर्तें निवेशक धैर्य बनाकर रखते।