रिपोर्ट:इन्द्रदेव

सहरसा जिला जहाँ गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णनैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनन्द मोहन सहरसा कोर्ट में पेशी के दौरान पत्रकार से मुखातिब हुए।

देश में चल रहे हनुमान चालीसा और अजान के विवाद पर बयान देते हुए मौजूदा केंद्र सरकार को घेरा हैा उन्होंने कहा कि पहले राम जी एक विशेष पार्टी के लिए वोट मांगा करते थे अब राम जी पुराना हो गया तो नया ट्रेंड आया है और अब हनुमान जी नाम पर वोट मांगने का राजनीतिक किया जाएगा दुर्भाग्यपूर्ण है

इस देश के लिए उन्होंने कहा की जहाँ सरकार के द्वारा 2022 तक 80 करोड लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी वो आज तक हुआ नहीं महंगाई चरम सीमा पर है इसे कोई नहीं मुद्दा बनता छड़,सीमेंट,पेट्रोल,डीजल,कपड़ा सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री की लगातार कीमतों में बढ़ोतरी किया जा रहा है इसे तो कोई मुद्दा नहीं बना रहा है।

हिन्दू मुस्लिम हनुमान चलीसा बोल कर देश में लोगो को दिगभर्मित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेताओं को ज़ब कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो मुद्दा बनता है हनुमान चालीसा मुद्दा बनता है अजान जिन को श्रद्धा है वह शांतिपूर्वक भी पूजा-अर्चना कर सकते हैं श्रद्धा के लिए साधना के लिए एकांत चाहिए हंगामा नहीं चाहिए उन्होंने कहा हम दोनों तरफ से कहेंगे ध्वनि प्रदूषण भी एक मामला है

और ज़ब दुनिया में ध्वनि प्रदूषण भी एक मामला बन रहा है ऐसे निरपेक्षता से ऊपर उठकर सोचना चाहिए तो ऐसे में ये बिवाद का ममला नहीं है,और ना ही वोट का मसला नहीं है इसे बिवाद नहीं बनाना चाहिए नफ़रत की खेती पर वोट का फसल पैदा करने का यह तरीका देश लिए बहुत ही घातक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *