बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल है यह किसी से छिपा नहीं है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि चिकित्सक के अनुपस्थिति में उनके टेबल पर एक कुत्ता आराम फरमा रहा है.
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ऑफिस के एक टेबल पर कुत्ता आराम फरमाते दिख रहा है. कार्यालय में न कोई अधिकारी है, न कोई कर्मी दिखाई दे रहा है, वायरल वीडियो सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है. जहां चिकित्सक की अनुपस्थिति में उनके टेबल पर एक कुत्ता आराम फरमा रहा है. तो दूसरा कुत्ता टेबल के अंदर बैठा है.
समय पर पीएचसी नहीं पहुंचते हैं चिकित्सक : कुत्तों की नजर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर पड़ी, तो कुत्ता टेबल से उतर कर वहां से फरार हो जाता है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीण सुगौली पीएचसी में चिकित्सकों के समय पर पीएचसी नहीं आने की बात बता रहे हैं.
सिविल सर्जन ने दिया जांच का भरोसा : हालांकि, ओपीडी में कुत्तों के आराम फरमाने के मामले में सीएचसी के कोई भी चिकित्सक और कर्मी बोलने को तैयार नहीं है. सिविल सर्जन अंजनी कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है. जिसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.