रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) शुरू होने से पहले ही लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। बीते दिनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेकर्स ने इस साल शो में हिस्सा लेने जा रहे सभी कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा हटाया था। शिवांगी जोशी, मुनव्वर फारूकी, प्रतीक सहजपाल, रुबीना दिलैक समेत कई मशहूर कलाकार इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट्स हाल ही में केपटाउन की धरती पर कदम भी रख चुके हैं। यहीं पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस बीच इस शो के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके कलाकार सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) ने रोहित शेट्टी के शो की चुटकी ले ली है।
सौरभ ने मारा रोहित के शो को ताना
टेलीचक्कर को दिए गए इंटरव्यू में सौरभ राज जैन ने खतरों के खिलाड़ी के कॉन्सेप्ट पर इशारों इशारों में ताना मारने की कोशिश की है। खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट्स के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा, ‘इस साल शो में हिस्सा लेने जा रहे कंटेस्टेट्स के बारे में मुझे नहीं पता है। मैं कुछ लोगों को जानता हूं लेकिन उन्हें पर्सनल लेवल पर नहीं जानता। खैर इस साल हिस्सा लेने जा रहे सभी कंटेस्टेंट्स से मैं इतना ही कहूंगा कि मुझे पता है कि आप सभी अच्छा परफॉर्म करेंगे। लेकिन मेरी एक सलाह है कि आप कॉन्टेंट का भी खूब ध्यान रखिएगा क्योंकि खतरों के खिलाड़ी…कंटेंट के खिलाड़ी ही काम आते हैं।’
खतरों के खिलाड़ी 12 के महंगे कंटेस्टेंट्स
रुबीना दिलैक और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स मुंहमांगी रकम देने के लिए तैयार हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी की ये दोनों मशहूर हसीनाएं हर हफ्ते के लिए 10 से 15 लाख रुपये बतौर फीस लेंगी। वहीं कुमकुम भाग्य फेम सृति झा (Sriti Jha) और लॉक अप विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) भी रोहित शेट्टी के इस शो के लिए मोटी फीस ले रहे हैं।