विराट कोहली आईपीएल में सभी गेंदबाजों की अच्छी खासी खबर लेते हैं। लेकिन एक गेंदबाज जो अभी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं, उनके सामने विराट कोहली का रिकॉर्ड औसत से भी कम है। 6411 रन बना चुके विराट कोहली उनके सामने एक-एक रन बनाने को तरस जाते हैं।
जिस विराट कोहली को जेम्स एंडरसन, मिचेल जॉनसन, डेल स्टेन और लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज नहीं डरा सके। जिन्होंने अपने कैरियर में सभी गेंदबाजों की एक समान खबर ली हो। उसी विराट कोहली का बल्ला राजस्थान रॉयल के एक गेंदबाज के सामने सांप सूंघ जाता है। विराट ने आईपीएल में 216 मैचों में 6411 रन बनाए हैं और उनका औसत लगभग 36 का रहा है।
उनके नाम इस लीग में 5 शतक और 42 अर्धशतक है। लेकिन जब बात संदीप शर्मा की आती है जो अभी राजस्थान राजस्थान से खेल रहे हैं। तो विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश हो जाता है। 23 अप्रैल रविवार को एक बार फिर कोहली का सामना संदीप शर्मा से होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली संदीप नाम के इस बाधा को पार कर पाते हैं या संदीप एक बार फिर कोहली को अपने चंगुल में फंसा लेते हैं।
संदीप शर्मा के सामने कोहली हो जाते हैं बेरंग
विराट कोहली और संदीप शर्मा के बीच तक कई बार आमना सामना हुआ है। लेकिन उसमें से अधिकतर बात संदीप शर्मा ने कोहली को आउट किया। संदीप शर्मा के 59 गेंदों का कोहली ने सामना किया है, और इन 59 गेंदों में कोहली केवल 78 रन ही बना पाए हैं। उनका औसत केवल एक ग्यारह का रहा है। कोहली को संदीप शर्मा ने 7 बार पवेलियन भेजा है।
इस लीग में बहुत कम ही ऐसे गेंदबाज हैं जिनका कोहली के खिलाफ इतना शानदार रिकॉर्ड है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का विकेट बेहद अहम होगा, ऐसे में संजू सैमसन के दिमाग में यह जरूर चल रहा होगा कि जैसे ही कोहली ओपनिंग करने आएंगे, बॉलिंग में संदीप शर्मा को लगा दिया जाएगा।
शानदार फार्म में है विराट कोहली
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। अब तक खेले 6 मैचों में विराट कोहली ने 143 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। आज राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विराट कोहली को विपक्षी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंदों को संभलकर खेलना होगा। क्योंकि उनके सामने विराट कोहली का बल्ला एकदम शांत हो जाता है। संदीप शर्मा विराट कोहली को आईपीएल में 7 बार आउट कर चुके हैं।