पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धेय डॉ० जगन्नाथ मिश्र जी की आज 19 अगस्त को तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव सलीम सुगन्ध ने की।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में सलीम सुगन्ध ने कहा कि डॉ० जगन्नाथ मिश्र एक महान व्यक्तित्व के मालिक थे। वह एक महा ज्ञानी एवं कुशल प्रशासक तथा गरीबों के मसीहा के रूप में सदा याद किए जाएंगे।

मो० मोईन उर्फ मुन्ना खान ने कहा कि डॉ० मिश्र एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में जाने जाते रहे हैं। दीपक कुमार ने कहा कि उनके आदर्शों का सम्मान एवं पालन करते हुए अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

डॉ० कमर अमान ने कहा कि उन्होनें अपने शासनकाल में गरीबों, पिछड़े वर्गों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा पर जोर दिया। उनके हक में उल्लेखनीय कार्य किया।

इस अवसर पर डॉ० शमीम आलम, मो० राशिद अंसारी, किशन कुमार, शाहिद अखतर, कमर ताबां, शाकिर जफर, जावेद अखतर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *