नवगछिया मुख्य बाजार के सत्संग भवन रोड वार्ड नंबर 22 स्थित व्यवसाई पवन चिरानिया के घर चोरों ने घर की कुंडी तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने घर मे रखा 315 बोर की रायफल छह गोली और तीन लाख पचास हजार रुपये के अलावे दूसरे कमरे में रखा बच्चों का 15 हजार रुपया भी ले लिया। वहीं अपराधियों ने रायफल के नीचे रखा जेवरात को हाथ भी नहीं लगाया। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना संध्या समय घटी जब सभी लोग भागवत कथा सुनने गए थे। वहीं घर के लोग सिलीगुड़ी गए थे। गुरुवार के देर रात सिलीगुड़ी से आने के बाद घटना की जानकारी मिली। सुबह पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारतभूषण मामले की जांच कर रहे हैं।
पीड़ित पवन चिरानिया ने बताया कि वह दो नवंबर को बच्चों को पहुंचाने सिलीगुड़ी गए थे। घर में कोई नहीं था। घर की महिलाएं भागवत कथा सुनने गई थीं। गुरुवार की रात 11 बजे जब वह वापस घर लौटे तो घर के दोनों कमरे की कुंडी टूटी मिली।
चोरों ने बीच वाले घर की कुंडी तोड़ी और वहां रखा रायफल ले लिया। वहां बेटी का रखा 15 हजार रुपया भी ले गए। लेकिन रायफल के नीचे रखा जेवरात को छोड़ दिया। वहां से चोर दूसरे कमरे की कुंडी तोड़ी और अंदर जाकर आलमारी में रखा 3.50 लाख रुपया ले गए। उन्होंने बताया कि चोरी संध्या समय पांच और छह बजे के बीच घटी है।
सूचना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारतभूषण मौके पहुंचे। वहां लगा सीसीटीवी कैमरा देखा जिसमे दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते दिख रहे हैं। पुलिस घर में काम करनेवाले नौकर और व्यवसायी के परिवार के एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने एफएसएल की टीम के साथ जाकर घटनास्थल पर साक्ष्य इकठ्ठा किया। वहीं पूर्णिया से डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। एसडीपीओ ने कहा कि व्यवसायी के घर चोरी की घटना घटी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। पुलिस बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे।