मधुबनी जिले में बीती रात चोरों ने ऐसा आतंक मचाया कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्लहपुर पोखरौनी गांव में बेखौफ चोरों ने एक साथ छह घरों को निशाना बनाकर करीब 20 लाख रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात इतनी सटीक और सुनियोजित थी कि सभी घरों में एक ही तरीके से ताला तोड़ा गया और कीमती सामान ले उड़े।

 

ग्रामीणों के अनुसार, चोर देर रात घरों के उस कमरे को बाहर से बंद कर देते थे जिसमें परिवार के लोग सो रहे होते थे। इसके बाद वे अन्य कमरों में घुसकर अलमारियों और बक्सों को तोड़ते हुए कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। सुबह जब लोगों की नींद खुली और दरवाजा बाहर से बंद पाया गया, तब जाकर चोरी का पता चला। एक ही मोहल्ले में कई घरों में एक जैसी वारदात से स्पष्ट हो गया कि यह काम किसी संगठित गिरोह का है।

 

पीड़ितों में उपेंद्र दास, नरेश ठाकुर, अशोक सहनी और कौशल ठाकुर सहित कुल छह परिवार शामिल हैं। पीड़ितों ने बताया कि चोर घर में रखे नगद, जेवर और अन्य कीमती सामानों को पूरी तरह साफ कर गए। एक पीड़िता ने रोते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी के लिए 55 हजार रुपये नगद और ढाई लाख रुपये के सोने के जेवर संभालकर रखे थे, लेकिन चोर सब ले उड़े—अब बेटी की तयशुदा शादी कैसे होगी, यह बड़ी चिंता है।

 

वारदात के दौरान एक घर में सोई महिला की आंख खुल गई। उसने चोर को पकड़ने की कोशिश की, जिसके दौरान झड़प हुई और महिला की उंगली में चोट आ गई। हालांकि चोर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। इस घटना ने ग्रामीणों में और अधिक भय और आक्रोश भर दिया है।

 

सूचना मिलते ही बिस्फी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जिले से डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए जा सकें। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन ग्रामीण पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।

 

ग्रामीणों ने बताया कि ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। उनका आरोप है कि पुलिस गश्त सिर्फ कागज़ों में होती है, जबकि जमीन पर स्थिति बिल्कुल अलग है। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों का पुलिस पर भरोसा कमजोर पड़ रहा है और क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।

 

गांव के लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस रात्रि गश्ती बढ़ाए और इलाके में विशेष अभियान चलाकर चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। फिलहाल, इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत और नाराजगी दोनों का माहौल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *