ये हैं बिहार के रंगीन टीचर.. बच्चों के साथ बैठकर देखते हैं अश्लील गाने, शिक्षा विभाग में हड़कंप
बिहार के छपरा में बच्चों को एबीसीडी की जगह अश्लीलता का पाठ पढ़ाया जा रहा है. मास्टर साहब खुद बच्चों के साथ बैठकर अश्लील गानों पर झूमते नजर आए. छपरा के दरियापुर प्रखंड के बारवें पंचायत के स्कूल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छपरा: विद्या के मंदिर में बच्चे ज्ञान हासिल करने के लिए जाते हैं ताकि उनका भविष्य संवर सके लेकिन छपरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने ज्ञान के मंदिर पर ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल यहां के एक स्कूल के प्रांगण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में क्लास रूम में मास्टर साहब बच्चों के साथ हव वाला फील द गाना देख रहे हैं. वायरल वीडियो सारण के दरियापुर प्रखंड के बारवें पंचायत के स्कूल का बताया जा रहा है.
स्कूल में बच्चों को दिखाए गए अश्लील गाने: यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्कूल में मास्टर साहब के साथ बच्चे बैठकर ना सिर्फ अश्लील गाना देख रहे हैं बल्क जमकर डांस भी करते देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बच्चों के अभिभावकों में खासा रोष है. इस तरह के अश्लील और भोंडे भोजपुरी गाने बजाकर स्कूल स्टाफ ने विद्यालय की गरिमा को तार तार कर दिया है.
शिक्षा विभाग में हड़कंप: अब अभिभावक यह सोचने पर भी मजबूर हैं कि स्कूलों में उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं या कुछ और? इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय में किस तरह की पढ़ाई बच्चों को करवाई जा रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.
शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता से अभिभावक परेशान: इस वायरल वीडियो की सत्यता के लिए शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है और जांच के आदेश दिए जाने की बात सामने आई है. लेकिन इस विषय मे कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से अधिकारी बचते नजर आए. बहरहाल शिक्षा के मंदिर में दिन पर दिन हो रही इस तरह की घटना अपने आप मे काफी शर्मनाक है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था. छपरा के ही एक स्कूल के शिक्षकों के बीच मारपीट और गाली गलौज के वीडियो से कई सवाल खड़े हुए थे.
