डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निर्देश पर अस्पतालाें की व्यवस्था में सुधार काे लेकर मिशन 60 दिन का टास्क मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन काे मिला था। मायागंज अस्पताल व सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल काे मिलाकर बुधवार काे करीब साढ़े पांच घंटे तक सुबह 9.30 बजे से दाेपहर दाे बजे तक स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी काैशल किशाेर ने जायजा लिया। उन्हाेंने इमरजेंसी, ओपीडी बिल्डिंग के बाहरी हिस्से के अलावा ब्लड बैंक, आईसीयू, मेडिसिन, आइसाेलेशन बिल्डिंग के पास व ऑक्सीजन प्लांट के बगल वाली जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य काे भी देखा।
वह सुबह 9.30 में सबसे पहले माउंट कार्मेल स्कूल के पास 200 कराेड़ से तैयार हाे चुके सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल काे देखने गए, इसके बाद मायागंज अस्पताल के विभिन्न वार्डाें का जायजा लिया। इस दाैरान उन्हाेंने मेडिसिन विभाग के सेमिनार हाॅल में सीअाेपीडी दिवस पर कहा कि जिस तरह इस अस्पताल की हमने बैठक में तारीफ की है, उन शब्दाें काे वापस लेने काे आपलाेग मजबूर मत कीजिएगा। वहीं उन्हाेंने सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के शुरू हाेने के सवाल पर पहले ताे कहा कि मीडिया काे रिपाेर्ट नहीं बताएंगे, आखिर में कहा कि आपलाेग खुद घूम आइए और देख लें कि कबतक शुरू हाेना चाहिए।
सीओपीडी पर जागरूकता की है दरकार
मेडिसिन विभाग में सीओपीडी दिवस पर सेमिनार में सेक्रेटरी ने कहा कि यह बीमारी अपने आप में एपेडेमिक का सेप ले रही है। जिसमें पराली जलाना व स्माेकिंग से बीमारी का रिलेशन है। स्माेकिंग में कुछ कमी ताे आयी है पर ये चीजें रहेंगी, पूरी तरह खत्म नहीं हाेगी। महत्वपूर्ण ये है कि जीवन जीने की अपेक्षाओं काे सेहत के हिसाब से कैसे तय करें। आजकल कैंसर व थैलीसीमिया जैसे शब्द फैंसी हैं, ऐसे न जाने कितनी बीमारियां हैं जिसका दिवस मनाने लगें ताे पता चला कि अगले कई साल बाद उसका नंबर आएगा। इस दाैरान प्राचार्य डाॅ. उमाशंकर सिंह, अधीक्षक डाॅ. असीम दास, डाॅ. डीपी सिंह, डाॅ. हेमशंकर शर्मा माैजूद रहे।
इन मुद्दाें पर सेक्रेटरी ने ली जानकारी
60 बेड का क्रिटीकल केयर यूनिट के निर्माण के लिए अाॅक्सीजन प्लांट के पिछले हिस्से में जमीन चिह्नित किया जाएगा। हालांकि यह 50 बेड का ही स्वीकृत है पर बढ़ाकर 60 बेड किया जाएगा।
एमआरआई बिल्डिंग के बगल में ही सीटी स्कैन मशीन लगाने के साथ रेडियाेलाॅजी विभाग शिफ्ट हाेगा
जीविका दीदी की रसाेई के लिए आइसाेलेशन सेंटर के पिछले हिस्से में अलग भवन जल्द तैयार हाेगा
जिन विभागाें में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है, उसके लिए सभी एचओडी अपने-अपने स्तर से तैयारी करें
सीओपीडी की बीमारी से बचाव काे लेकर सरकार के स्तर से जागरूकता अभियान का प्लान बनाया जाएगा
ब्लड बैंक में एफेरेसिस मशीन का इस्तेमाल ठीक से हाे, और जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराए जाएंगे मशीन
मानसिक राेग विभाग, चर्म राेग, ईएनटी, नेत्र विभाग, रेडियाेलाॅजी व अन्य विभागाें में पीजी की पढ़ाई की हाेगी तैयारी।
सेनिटेशन पाइप नहीं लगाने पर इंजीनियराें काे डांट लगायी
200 कराेड़ से बन रहे सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के निरीक्षण के दाैरान ठीक से सेनिटेशन का पाइप नहीं लगाने पर बीएमएसआईसीएल के इंजीनियराें काे सेक्रेटरी ने डांट लगायी। वहीं उन्हाेंने निर्माण कार्य के पूरा हाेने के बाद हैंडओवर की प्रक्रिया काे लेकर काॅलेज व अस्पताल प्रबंधन काे निर्देश दिया। प्राचार्य के मुताबिक 15 जनवरी से पहले वहां सबकुछ तैयार नहीं हाे सकेगा। बिजली कनेक्शन के लिए गुरुवार काे पटना से इंजीनियराें की टीम आकर देखेगी।
टूटेगी जर्जर बिल्डिंग
निरीक्षण के दाैरान नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के हाॅस्टल की जर्जर बिल्डिंग देखकर कहा कि यहां ताे रहना बेहद खतरनाक है। जिस बिल्डिंग की छड़ बाहर निकल आयी हाे, वह वैसे ही खराब हाे चुकी है। बताया गया कि इस बिल्डिंग काे ताेड़कर नयी बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव पूर्व में दिया गया था। सेक्रेटरी ने भराेसा दिया है कि जाे बड़ी बिल्डिंग बनेगी, उसके लिए जल्द टेंडर जारी किया जाएगा।
बिना एक्सरे कराए लौटे मरीज
इधर, अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सेक्रेटरी अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर जरूरी कागजाताें की रिपाेर्ट ले रहे थे, दूसरी ओर ओपीडी बिल्डिंग से बिना एक्सरे कराए मरीज वापस लाैट रहे थे। मुंगेर निवासी दिलीप दास का पैर हायबा के पलटने से चाेटिल हाेने पर डाॅक्टराें ने काट दिया था। वह फाॅलाेअप कराने अस्पताल पहुंचे ताे एक्सरे सेंटर में भीड़ देख लाैटा दिया।
वेतन देने का दिया भराेसा : बैठक खत्म हाेने के बाद जूनियर रेजिडेंट व सीनियर रेजिडेंट ने वेतन नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर सेक्रेटरी ने पटना ऑफिस तत्काल बात की ताे बताया कि वित्त विभाग में फाइल भेजी गयी है। जल्द वहां से पास हाेने के बाद वेतन जारी किया जाएगा। इसमें करीब 15 दिन से एक माह का वक्त लगेगा।