भागलपुर । बिहपुर प्रखंड समेत पूरे विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बांका के मंदार से गुरूवार को शुरू हुए कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा जत्था में शामिल हुए।
इस यात्रा में याामिल होने पहुंचे बिहपुर के पूर्व विधायक स्व. राजेंद्र शर्मा के पुत्र वरीय कांग्रेसी बिहपुर प्रखंड के अमरपुर गांव निवासी नवीन शर्मा ने बताया कि इस यात्रा का कारवां नौ जनवरी को को बिहपुर के एसडी कालेज परिसर में रात्रि विश्राम होना प्रस्तावित है ।
नवीन शर्मा ने बताया कि बांका के मंदार से इस यात्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुण खडगे रवाना ने गुरूवार को रवाना करने से पूर्व एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के विचारों को देश को जोड़ने वाला व भाजपा के विचारों को देश को तोड़ने वाला बताया ।
यह यात्रा नौ जनवरी को तेतरी चौक होते हुए 14 नंबर सड़क से खरीक व बिहपुर प्रखंड पहुंचेगा।
वहीं इधर बिहपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो. इरफान आलम ने बताया कि दस जनवरी की सुबह बिहपुर स्वराज आश्रम पहुंचेगा यात्रा जत्था के दिन का भोजन मड़वा महंतस्थान चौक स्थित आर्या सेंट्रल स्कूल के परिसर में होना प्रस्तावित है।
वहां से पुनःयात्रा नारायणपुर प्रखंड होते हुए सतीशनगर एनएच31 के पास खगड़िया जिला की सीमा में प्रवेश करेगा।