बिहार के खगडि़या में एक महिला और उसके पति के दोस्त के बीच अवैध संबंंध का आरोप लगातार दबंगों ने दोनों की पिटाई कर दी। युवक का कपड़ा खोलकर गांव में घुमाया। महिला और युवक के बाल काट दिए। साथ ही पिटाई भी हुई है।
खगडिय़ा के भरतखंड ओपी क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंध का आरोप लगाकर एक महिला और युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना आठ जुलाई की बताई जा रही है। इसको लेकर महिला के आवेदन पर भरतखंड ओपी में 21 जुलाई को केस दर्ज किया गया। जिसमें चार को आरोपित किया गया है। अब तक दो की गिरफ्तारी हुई है। उक्त घटना का वीडियो इस बीच आकर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है। पुलिस प्रशासन कटघरे में है।
वीडियो में यह दिख रहा है कि महिला और युवक को पहले गांव के लोगों के बीच बैठाया जाता है। जिसके बाद उनके सर के बाल काटे जाते हैं। भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की जाती है। युवक के कपड़े उतार कर उसे पूरे गांव में घुमाया जाता है। इतना ही नहीं दबंगों ने महिला का हाथ तक तोड़ दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि इस बीच ग्रामीण तमाशबीन बने नजर आते हैं। महिला के पति ने घटना को लेकर बताया कि उसे दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। आरोपित दो दबंग खुलेआम गांव में घूम रहे हैं। वे केस उठाने की धमकी दे रहे हैं।
वहीं 26 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि आठ जुलाई को पति का दोस्त घर पर किसी काम से आया था। गांव के ही कुछ दबंग घर में घुसकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया, तो पति के दोस्त और मेरे साथ मारपीट करने लगा। दबंगों ने पति के दोस्त को अर्धनग्न कर सिर मुड़वा कर गांव में घुमाया। मारपीट भी की। उसके बाद दबंग मुझे भी गांव के भगवती स्थान तक ले गए। जहां अवैध संबंध का आरोप लगाकर दर्जनों लोगों के समक्ष मेरे सिर का बाल भी आरोपियों ने काट लिया। हाथ तोड़ दिया।
भरतखंड ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार योगेश ने बताया कि पीडि़ता के आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई। जिसमें एक व्यक्ति छोटे शर्मा को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। बीते शनिवार की रात सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। शेष दो आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। महिला को यदि धमकी मिल रही है, तो उस पर भी नजर रहेगी। मालूम हो कि दबंगों के भय से महिला ने घटना के कई दिनों बाद एफआइआर दर्ज कराई।