भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत पीरपैंती पंचायत के मध्य विद्यालय पीरपैंती बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी और तोड़फोड़ की गंभीर घटना सामने आई है। महज दो दिनों के भीतर चोरों ने विद्यालय परिसर को निशाना बनाते हुए चार पंखों की चोरी कर ली, वहीं एक से दो शौचालयों की केवाड़ियां भी तोड़ दी गईं। इस घटना से न केवल विद्यालय प्रशासन बल्कि स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र प्रसाद सिंह ने इस संबंध में पीरपैंती थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 ‘ए’ में लगे चार पंखे चोरी कर लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि घटना के समय विद्यालय बंद था और पूरा परिसर सूना पड़ा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने विद्यालय में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे, तब चोरी की जानकारी मिली। इसके अगले ही दिन विद्यालय के शौचालय की केवाड़ी टूटी हुई पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि असामाजिक तत्वों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
प्रधानाचार्य ने चिंता जताते हुए कहा कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब शिक्षा के मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के पीछे आम का बगान स्थित है, जहां अक्सर कुछ असामाजिक तत्वों को जुआ खेलते हुए देखा जाता है। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं तत्वों का इस घटना में हाथ हो सकता है। यदि समय रहते इन पर लगाम नहीं लगाई गई, तो भविष्य में विद्यालय की संपत्ति को और अधिक नुकसान पहुंच सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती पंचायत के समाजसेवी मो. साजिद उर्फ लाल विद्यालय पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। उन्होंने पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार से मुलाकात कर घटना में शामिल आरोपियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से नियमित गश्ती बढ़ाने और विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है। लोगों का कहना है कि यदि अब भी ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं आगे और बढ़ सकती हैं, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर पड़ेगा।
