बिहार के किशनगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रील बनाने के चक्कर में युवक ने अपने ही भाई की जान ले ली। वीडियो बनाते हुए आरोपी ने भाई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के गुलशन भिट्ठा की है। वहीं, आरोपी भाई मौके से फरार है। 

कमरे में घुसकर मारी गोली 

घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ इम्तियाज देशी कट्टा लहराते हुए अपने चेहरे भाई फैयाज के घर पहुंचा। वो सीधे भाई के कमरे में गया और उसे गोली मार दी। फायरिंग की आवाज़ सुनकर फैयाज की मां कमरे में पहुंची तो इम्तियाज वहां से फरार हो गया। घायल अवस्था में फैयाज को इलाज के लिए किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया।

जांच में जुटी पुलिस 

इधर, एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि फैयाज के पिता ने पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन में रील बनाने के चक्कर में गोली चलाने की बात कही गई है। हालांकि अभी घटना की जांच चल रही है। आरोपी इम्तियाज अभी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *