सारण में एक युवक को ट्रैक्टर के डाले से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र के सिंगरी मठिया गांव की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
छपराः बिहार के सारण जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें किराए के एक हथियारबंद बदमाश की लोग जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. ट्रैक्टर के डाले में बांधकर युवक की पिटाई का यह मामला छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र के सिंगरी मठिया गांव का है. वीडियो वायरल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि रसूलपुर पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की गई है.
किराए पर बुलाए गए थे गुंडेः बताया जाता है कि सिंगरी मठिया गांव में दो पक्षों के बीच में आपसी विवाद हुआ था. जहां दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा किराए पर गुंडे बुलाया गए थे और उसके बाद पहले पक्ष ने उसमें से एक गुंडे को पकड़ लिया. उसके बाद उसके हाथ पर ट्रैक्टर के डाले में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की गई.
बलिया का रहने वाला है युवकः वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर युवक ने बताया कि उसे राज नाम के युवक ने छपरा बुलाया था. वह विजय भारती का लड़का है, जो बलिया का रहने वाला है और उसी के कहने पर वह यहां आया था. हालांकि इस मामले में ये भी कहा जा रहा है कि युवक अपने दोस्त की बहन को मायके से विदा कराने के लिए आया था. ससुराल वालों ने लड़की को भेजने से मना कर दिया और उसको बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी गई.
दोषी व्यक्तियों पर होगी कार्रवाईः फिलहाल यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि रसूलपुर पुलिस द्वारा इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की गई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं मालूम लेकिन इसकी जांच की जा रही है. दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.