बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद प्रखंड अध्यक्ष बासुकीनाथ यादव की अध्यक्षता में बुधवार को स्टेशन चौक पर राजद व महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर, पटाखा छोड़ कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश-तेजस्वी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मंडल, जिला परिषद जनार्दन प्रसाद, शाहबाज आलम मुन्ना, पवन कुमार भारती,दिवाकर सिन्हा, मोहम्मद रिजवान, बलवंत मंडल, अमरेंद्र सिंह, गौतम शर्मा, राजकुमार यादव, मदन सिंह, अशोक यादव, नदीम प्रवाज, चंदन यादव, प्रीतम यादव, अंकज यादव, संजय मंडल, धनंजय यादव, उदय यादव दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।