नदियों से गाद हटाने के काम में तेजी आएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नदियों से गाद की उड़ाही से बाढ़ का खतरा भी कम रहेगा और नदियों की जल संग्रहण क्षमता भी बढ़ेगी।
साथ ही, सिंचाई कार्य में और सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ से सुरक्षा के लिए बचे हुए सभी कटाव निरोधक, बाढ़ सुरक्षात्मक और बचाव कार्य को मानसून के पहले अवश्य पूरा कर लें।
सीएम ने बुधवार को एक अणे मार्ग में संभावित बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारी की समीक्षा की व अफसरों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग निरंतर इसकी मॉनिटरिंग करते रहे , ताकि लोगों को दिक्कत न हो। उन्होंने सामुदायिक रसोई का संचालन बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम जुड़े थे। सीएम ने भूजल स्तर पर निगरानी करने का निर्देश दिया।