पटना ।

राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी लगाने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। थानों में कैमरे लग जाने पर इनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग भी शुरू होगी।

थानों की इस सर्विलांस प्रणाली को विकसित करने के लिए सभी रेंज और जिलों में सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे और सभी जिलों के कंट्रोल रूम को पुलिस मुख्यालय से जोड़ा जायेगा।

बेल्ट्रॉन के स्तर पर सीसीटीवी को लगाने से संबंधित प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इससे संबंधित टेंडर समेत अन्य प्रक्रियाएं बेल्ट्रॉन जल्द शुरू करने जा रहा है। इस बाबत गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त को अपने-अपने स्तर पर भी सीसीटीवी नेटवर्क को लगाने से संबंधित समीक्षा और समय पर कार्य निरीक्षण करने को कहा है।

इसके अलावा गृह विभाग ने सभी जिलों से इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (डायल 112) के द्वितीय चरण को शुरू करने के लिए प्रस्ताव मांगा है। इसके लिए पदवार जितने पुलिस कर्मियों की जरूरत पड़ेगी, उसकी सूची देने के लिए कहा गया है। आगामी बजट से डायल-112 में कार्यरत सभी स्तर के पुलिस कर्मियों का वेतन भुगतान करने के लिए अलग से प्रावधान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *