ड्रग्स तस्करी को लेकर तस्कर ऐसे ऐसे तरीके खोजते हैं जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. ऐसा ही एक मामला जयपुर में प्रकाश में आया जहां एक महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में ड्रग छुपा रखा था. महिला दुबई के शारजाह से यह ड्रग्स लेकर जयपुर पहुंची थी. हवाई अड्डे पर डायरेक्ट रेवेन्यू सर्विस के अधिकारीयों ने संदेह के आधार पर महिला की जांच पड़ताल शुरू की तो वे हैरत में पड़ गए.
महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट (rectum-vagina) और पेट में ड्रग्स के 88 कैप्सूल छिपा रखा था. उसकी मेडिकल जांच कराई तो पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में अजीबोगरीब तरीके से ड्रग्स रखा गया था. करीब 11 दिनों की मेडिकल प्रक्रिया के बाद उसके प्राइवेट पार्ट से ड्रग्स केप्सूल निकाला गया. महिला से कैप्सूल बरामद कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार शारजाह से 19 फरवरी को सूडान की एक महिला जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी. इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली थी कि महिला बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आई है. महिला से पूछताछ की तो उसने कुछ आरोपों से इनकार कर दिया. हालांकि DRI अधिकारियों की ओर से मेडिकल टेस्ट की परमिशन ली गई. जांच में पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल है. फिर ड्रग वाले कैप्सूल को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई. 11 दिन में महिला के प्राइवेट पार्ट और पेट से करीब 88 कैप्सूल निकाले गए. तस्करों ने हेरोइन को लिक्विड में बदल कर प्लास्टिक की थैलियों के कैप्सूल बनाए गए थे.
डॉक्टरों भी तस्करी के इस खतरनाक खेल को देखकर दंग रह गये. उनका कहना है कि अगर महिला के प्राइवेट पार्ट में कैप्सूल फट जाता तो उसकी मौत भी हो सकती थी. हालांकि तस्करों ने बड़े शातिराना तरीके से उसकी रैपिंग बहुत सही ढंग से कर रखी थी. महिला के शरीर में करीब 862 ग्राम हेरोइन थी.