भागलपुर जिले के पीरपैंती नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में आदिवासी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। वार्ड संख्या 9 से सटे कटवा पहाड़ पर स्थित आदिवासी समाज के परंपरागत कब्रिस्तान को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जोतकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।
स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि वे वर्षों से इसी स्थल पर अपने रीति-रिवाज और परंपराओं के अनुसार अपने परिजनों को दफनाते आ रहे हैं। कब्रिस्तान को नुकसान पहुँचाना केवल जमीन से छेड़छाड़ नहीं है, बल्कि यह आदिवासी समाज की आस्था, परंपरा और सामाजिक सम्मान पर सीधा हमला है। लोगों ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद राज आनंद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पीरपैंती अंचल कार्यालय पहुँचे और राजस्व अधिकारी के समक्ष अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
शिकायत मिलने के बाद राजस्व अधिकारी मनोहर कुमार राजस्व विभाग के अमीन के साथ मौके पर पहुँचे और कटवा पहाड़ स्थित कब्रिस्तान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कब्रों और जमीन को हुई क्षति का जायजा लिया गया। इस संबंध में राजस्व अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि स्थल की जाँच कराई गई है और प्रारंभिक तौर पर संबंधित भूमि बिहार सरकार की बताई जा रही है। उन्होंने अमीन को विस्तृत जाँच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है और रिपोर्ट आने से पहले ही आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
वहीं, वार्ड पार्षद राज आनंद ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा आदिवासी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इधर, मामला सामने आते ही भाजपा विधायक मुरारी पासवान के भतीजे रंजीत पासवान भी घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। रंजीत पासवान ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
फिलहाल प्रशासन की कार्रवाई और जाँच रिपोर्ट पर पूरे इलाके की नजर टिकी हुई है।
