मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक की हत्या बेरहमी से की गई. उसके प्राइवेट पार्ट को चाकुओं से गोदा गया है. यही नहीं फिर उसके कटे अंगों पर एसिड छिड़कर बेरहमी से हत्या की गई. युवक के शव को एक पोखर से बरामद किया गया है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर चालक की हत्या कर उसके शव को पोखर में फेंक दिया गया. शव को देखने से लगता है कि हत्यारों ने प्राइवेट पार्टस को चाकुओं से गोदकर एसिड छिड़ककर बेरहमी से उसकी हत्या की गई है. घटना तुर्की ओपी क्षेत्र की है. मृतक की पहचान बाकरपुर गांव निवासी हरेंद्र राय के 18 वर्षीय बेटे गोलू कुमार के रूप में की गई है. अपराधियों ने तीन दिन पहले उसकी हत्या कर ईंट भट्ठा के समीप पोखर में फेंक दिया. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची हुई थी.
ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या: घटना के संबंध में मृतक के चाचा सतेन्द्र राय ने बताया कि उनके भाई हरेंद्र राय का बेटा गोलू कुमार ट्रैक्टर का चालक था. तीन दिन पूर्व परमानंदपुर गांव के एक युवक ने फोन कर उसे बुलाया था. उसके बुलाने पर युवक घर से निकला और उन लोगों ने उसे बाइक पर लेकर गया. सभी ने चौक पर चाय-नाश्ता किया. उसके बाद तीन दिन तक वह नहीं आया. रात्रि में नहीं आने पर उसकी खोजबीन की गई. लेकिन उसका कोई ठोस सुराग नहीं मिला.
भैंस के खुर में फंसा शव: रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण भैंस लेकर पोखर में नहलाने ले गये. जहां भैंस के पैर में मृतक गोलू का शव फंस गया. जब भैंस पोखर से बाहर निकली तो शव उसके पैर में फंसा रहने के कारण बाहर निकला. इसे देखकर पशुपालक ने शोर मचाया. उसके बाद गांव के लोगों ने लाश की पहचान की. शव की पहचान होते ही गांव में हाहाकार मच गया और सैकड़ों लोगों पोखर पर पहुंच गये.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक की मां ने बताया कि उनके लड़के को कुछ लोग बुला कर ले गए और हत्या कर फेंक दिया. वहीं, कुछ दिन पहले एक और लड़के की दुर्घटना में मौत हो चुका है. इधर, शव मिलने की जानकारी मिलते ही तुर्की ओपी अध्यक्ष रवि प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझ बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी. पुलिस इस घटना को लेकर गंभीर है. पुलिस जांच को लेकर सोनू के मोबाइल लोकेशन की भी जांच करेगी.
