गोपालपुर। तिरासी गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय (उमावि) के प्रांगण में चल रहे टीपीएल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जनवरी को मदरौनी और लतीफ 11 चौसा की टीमों के बीच खेला जाएगा। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मदरौनी ने अजरपुर मधेपुरा को रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मैच में मदरौनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर से पहले ही मदरौनी की पूरी टीम 19 ओवर 1 गेंद में 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मदरौनी की ओर से बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजरपुर मधेपुरा की टीम ने भी शानदार संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 19 ओवर 4 गेंद में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
अजरपुर की ओर से कई बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली, लेकिन मदरौनी के गेंदबाजों ने निर्णायक मौकों पर विकेट लेकर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया। इस जीत के साथ ही मदरौनी की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में लतीफ 11 चौसा की टीम ने जीत दर्ज कर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी। अब 14 जनवरी को मदरौनी और लतीफ 11 चौसा के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार फाइनल मैच को भव्य रूप देने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
