बिहपुर . लत्तीपुर व बभनगामा के अमरपुर मोड़ के पास 14 नंबर सड़क पर रविवार की देर शाम करीब सात बजे मनीष कुमार नाम के युवक की बाइक बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट ली . वह भागलपुर से खगड़िया के परबत्ता के श्रीराम ठूठी जा रहा था . पुलिस ने छाएक घंटे के अंदर सोनवर्षा के बदमाश कन्हैया चौधरी के घर लूटी गयी टीवीएस स्टार सिटी बाइक बरामद हो कर ली गयी . हालांकि कन्हैया हाथ नहीं आया .