भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण 24 मई की सुबह वेरायटी चौक पर होगी। यह जानकारी जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, अखिल भारतीय युगल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, सांसद अजय मंडल विधायक अजीत शर्मा, ललन कुमार सर्राफ, विजय खेमका, अशोक अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, संजय सरावगी, प्रादेशिक अध्यक्ष अमर अग्रवाल, डॉ. पवन कुमार पोद्दार, डॉ. शंभूल मैदान, उपमहापौर सालाउद्दीन अहसन, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी आदि उपस्थित रहेंगे। माल्यार्पण एवं अनावरण कार्यक्रम के बाद होटल श्रेयस में एक सभा होगी, जिसकी अध्यक्षता श्री झुनझुनवाला स्वयं करेंगे।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सीए पुनीत चौधरी, महामंत्री संजय जैन, रंजीत झुनझुनवाला, मनीष डोकानिया, मदन अग्रवाल, रोहित झुनझुनवाला, नवनीत सराफ, हेलो शिवानी, आलोक सिंहानिया, नरेश खेमका, नीरज भिवानीवाला, अशोक भिवानीवाला, अशोक बाजोरिया, प्रदीप पोद्दार, विनय डोकानिया, विकास झुनझुनवाला, किशन लाल भालोतिया आदि तैयारी में लगे हैं। सम्मेलन के संरक्षक बनवारी लाल मैदान, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, श्यामसुंदर मैदान के मार्गदर्शन में हमारी व्यवस्थाएँ बनाई जा रही हैं।
कार्यक्रम की सफलता के लिए शहर के कन्हैया खंडेलवाल, विनीत बुधिया, नितिन भुवानीका, बालकृष्ण मोयल सहित बुद्धिजीवी वर्ग ने जिला अग्रवाल सम्मेलन के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान किया हैा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *