बिहार सरकार की भूमि पर मिट्टी भरवाकर जलासय को किया जा रहा बर्बाद
बिहार सरकार की भूमि तथा जलाशय को बचाने के लिए महिला ने लगाई गुहार मामला गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर ग्राम पंचायत का है जहां पर भूमाफिया का हौसला चरम पर है आवेदिका पूनम देवी का कहना है कि सैदपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 6 के पीछे पासवान टोला के निकट से लेकर दुर्गा स्थान तक बरसों पुराना बिहार सरकार जलाशय है l
विगत कुछ वर्ष से भू माफिया द्वारा उस जलाशय में मिट्टी डालकर बिहार सरकार की भूमी का अतिक्रमण किया जा रहा है साथ हीं साथ सैदपुर ग्राम पंचायत के भोली भाली जनता को गुमराह कर के फर्जी जमीनी रसीद दिखाकर एग्रीमेंट किया जा रहा है। और वहां पर अवैध निर्माण का कार्य तेजी से फल फूल रहा है।
जिसकी वजह से टोले और मोहल्ले का पानी जो जलाशय में एकत्रित हुआ करता था। अब हल्की बारिश होते हीं पानी की निकासी में बाधा उत्पन हो रही है।
उन्होंने आवेदन के माध्यम से सरकार से अपील की है कि इसकी जांच सक्षम पदाधिकारी से करवाई जाए जो कम से कम जिलाधिकारी महोदय की निगरानी में हो साथ हीं साथ उन्होंने ये बताया कि भूमाफियाओं की पैठ कुछ क्षेत्रीय सरकारी कर्मचारी तथा अधिकारियों तक है।
जिसकी वजह से जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है। पूनम देवी का कहना है उनका मूल उद्देश्य केंद्र तथा राज्य की बहुआयामी योजना जो पर्यावरण का दोहन होने से बचाया जा सके तथा बिहार सरकार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा सके जो हर एक जागरूक नागरिक का पहला कर्तव्य भी बनता है।
उन्होंने पर्यावरण, वन, एवम जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (बिहार सरकार) को भी आवेदन की कॉपी देकर जानकारी दी है। ताकि निष्पक्ष रूप से जांच आगे बढ़ सके।