नवगछिया। बाल भारती विद्यालय नवगछिया में विद्यालय प्रबंधन एवं लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के संयुक्त तत्वावधान में लायनेस्टिक वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आयोजित द्वितीय एवं तृतीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए आधुनिक शिक्षण पद्धतियों का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को सामाजिक-भावनात्मक विकास, नैतिक मूल्यों तथा छात्र-केंद्रित शिक्षण विधियों से परिचित कराना था। प्रशिक्षण सत्रों में यह बताया गया कि किस प्रकार कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी, संवेदनशील और मूल्य-आधारित बनाया जा सकता है। विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से शिक्षकों को बच्चों के मानसिक, भावनात्मक एवं नैतिक विकास पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोपालपुर विधायक शैलेश कुमार मंडल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण की नींव होते हैं और ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों की कार्यकुशलता को बढ़ाकर भविष्य की पीढ़ी को सही दिशा देने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं लायन्स क्लब के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष पवन सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, उपाध्यक्ष डॉ. बी.एल. चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, लायन्स क्लब अध्यक्ष विनोद चिरानियां, सचिव प्रवीण केजरीवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन अजित जैन, लायन रतना चौधरी, लायन मनीषा घांटी, लायन डॉ. पंकज टंडन, डी.पी. सिंह, कमलेश अग्रवाल, नरेश केडिया, अभिषेक रुंगटा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं कौशल किशोर जायसवाल ने भी प्रशिक्षण के महत्व पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए और भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
