भागलपुर, बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसको लेकर सरकार के द्वारा कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई है।वही आम लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को लेकर लगातार आह्वान किया जा रहा है। लेकिन भागलपुर के स्टेशन के पूछताछ केंद्र में सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, अब तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि पूछताछ केंद्र के अंदर बैठे रेलवे के कर्मचारी बिना मास्क के ही यात्रियों से रूबरू हो रहे हैं। जबकि सरकार के द्वारा भी लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। लेकिन जब रेल कर्मचारी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है तो समझा जा सकता है कि कोरोना की रफ्तार को कैसे रोका जाएगा।