कोहरे और धुंध के कारण पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलने वाली हवा जहरीली हो गई है. आज पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 468 है. गुरुवार को भी दिल्ली से अधिक पटना की हवा में प्रदूषण दर्ज किया गया है.
गुरुवार को सुबह में पटना का एक्यूआई लेवल 546 था, जबकि दिल्ली के 258 दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिहार के ही बक्सर, छपरा, मुंगेर और सीवान देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में रहे.
बढ़ते ठंड और कुहासा के कारण परिवेशीय वायु में धूलकण की मात्रा मानक से सात गुना अधिक हो गयी है. पटना में वायु प्रदूषण को लेकर जनवरी महीना सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है. ऐसे में पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर की वायु गुणवत्ता में और कमी आ सकती
खतरनाक हवा को लेकर 11 शहर रेड जोन में रखे गये हैं. पटना, भागलपुर, दरभंगा, सासाराम, आरा बेतिया, बिहारशरीफ किशनगंज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और राजगीर की एयर क्वालिटी तीन सौ से अधिक रही.