भागलपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का मुहिम चल रहा है जिसमें शहरी क्षेत्र के फुटपाथ के साथ सन सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य किया जा रहा है. शनिवार के दिन अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने घंटाघर चौक से प्रधान डाकघर के बीच के सारे अतिक्रमणकारियों को हटा दिया है.
खुद से अपने बांस बल्ली उखाड़ कर भागने लगे अतिक्रमणकारी.
मौके पर जब अतिक्रमण हटाने वाली टीम, पुलिस बल और जेसीबी एक साथ पहुंचे तो अतिक्रमण लगाकर रखने वाले वर्षों से जमे हुए अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया. टीम को आते देखते ही अधिकांश ने खुद से ही अपने पास बल्ले उखाड़ने लगे और जो नहीं हटाए उनके ऊपर बुलडोजर चलाया गया.
8 फीट चौड़ा हो गया सड़क.
मुख्य शहरी क्षेत्र में लोहिया पुल से लेकर घंटाघर और कचहरी चौक तक अतिक्रमण को पहले चरण में हटाकर सड़क की मुख्य चौड़ाई को वापस करना है. अभी जैसे ही घंटा घर के समीप देर शाम तक कब्जे को हटाया गया तब सड़क की चौड़ाई करीब 8 फीट और ज्यादा सामने आ गए