सबौर। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बायपास लाइन होटल के समीप से रविवार की देर शाम पुलिस ने नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री करते हुए सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को थाने में खूब हंगामा किया। मामला बिगड़ते देख लोदीपुर इंस्पेक्टर आरके झा ने जिला से वज्र पुलिस बुलाई। वज्र पुलिस प्रभारी सूरज सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और थाने में मौजूद हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया।

लोदीपुर पुलिस ने विशेष छापेमारी कर बायपास के एक लाइन होटल से रविवार की देर शाम नशीले पदार्थ के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछो बिशनपुर निवासी सागर कुमार व सुरेंद्र महलदार उर्फ सुलो, आभास आनंद निवासी सजौर, चौधरीडीह निवासी चंदू यादव उर्फ चंदन, ईशाकचक थाना क्षेत्र भीखनपुर निवासी नितेश चौधरी ईशाकचक निवासी सोनू यादव और अंकित कुमार शामिल हैं। वहीं पुलिस ने मौके से 14 हजार दो सौ रुपये, चार मोबाइल और चार बाइक, 1.65 ग्राम गांजा, नशीला सिरप बरामद किया था। इस दौरान होटल संचालक सहित अन्य मौके से फरार हो गए।

बेवजह गिरफ्तार करने का लगाया आरोप:

लोदीपुर थाना क्षेत्र जिछो बिशनपुर निवासी गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र महलदार के पिता कैलाश महालदार ने कहा कि मेरा पुत्र ट्रक चालक है। मालिक सागर कुमार के साथ बालू बेचकर आ रहा था होटल पर चाय पीने के लिए गया। जहां पुलिस ने बिक्री की हुई बालू के पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया। मेरे पुत्र को झूठे केस में पकड़ कर ले आया। अन्य गिरफ्तार आरोपियों के परिजन भी इसी प्रकार का आरोप लगा रहे थे।

इस संबंध में लोदीपुर इंस्पेक्टर आरके झा ने कहा कि गुप्त सूचना पर गांजा व नशीले पदार्थ खरीद बिक्री होने की सूचना पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने कहा कि हंगामे को लेकर मामले की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *