भागलपुर में पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की टीम प्रमुख लोगों व व्यवसायियों के दुकानों घरों व प्रतिष्ठानों की जांच कर रही है। आयकर टीम को मिला कच्चा चिट्ठा कई अन्य भी आए रडार पर। स्वर्ण व्यवसायी हरिओम लक्ष्मी नारायण वर्मा के घर दुकान जिम के दस्तावेज खंगाले गए।
भागलपुर। आयकर की भारी-भरकम टीम तीसरे दिन शुक्रवार को आभूषण कारोबारी हरिओम लक्ष्मी नारायण और प्रापर्टी डीलर विजय यादव से जुड़े सुल्तानगंज के शिवम चौधरी, व्यवसाई जानी संथालिया, मनीष जालान, अनिकेत कुमार, परबत्ती के मिथिलेश कुमार यादव, रवि जालान, सुमन सिसोदिया, शंकर मोदी के यहां बरामद दस्तावेजों का मिलान करती रही। दस्तावेजों को सहेजने के बाद एक टीम वर्मा बंधु से उन दस्तावेजों से संबंधित पूछताछ की। आयकर की टीम के अधिकारी सुबह 11 बजे दस्तावेज के साथ अलग-अलग बिंदुओं पर उनसे पूछताछ की। आयकर अधिकारियों की पूछताछ के केंद्र में बरामद कच्चे दस्तावेज (डायरी पर अंकित राशि की लेनदेन) ही रहे। अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि कच्चे दस्तावेज पर ही बड़े लेन-देन हुए हैं, जिसमें आयकर की बड़ी हेराफेरी की गई है। ऐसे दस्तावेज प्रापर्टी डीलर विजय यादव, शिवम चौधरी, शंकर मोदी के यहां अधिक मिले हैं।
पूछताछ में दस्तावेजों से संबंधित शिवम चौधरी, विजय यादव और शंकर मोदी आदि ने क्या जानकारी दी आयकर अधिकारी इसे बताने से इनकार कर दिया है। हरिओम के आवास से होटल जाते समय आयकर अधिकारियों ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। बस इतना कहा कि शुक्रवार की रात सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा।
निवर्तमान डिप्टी मेयर के करीबी मानस सिंह के घर पहुंची टीम
निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के करीबी और उनके मैनेजर मानस सिंह के इशाकचक स्थित आवास पर शुक्रवार को आयकर की टीम पहुंच गई। अधिकारियों ने मानस से लंबी पूछताछ की है। पूछताछ में बेनामी संपत्तियों और जमीन खरीद से जुड़े एग्रीमेंट की जानकारी मांगी। बताया जा रहा है कि मानस जिम संचालन से संबंधित जानकारी आयकर अधिकारियों को दी है। मानस को दस्तावेज दिखा अलग-अलग पूछताछ की गई और जमीनों की खरीद-बिक्री से संबंधित जानकारी पता करने का प्रयास किया।
जानी संथालिया और राकेश शर्मा के यहां सर्वे का काम पूरा
आयकर अधिकारियों की टीम ने राजेश वर्मा के व्यावसायिक सहयोगी जानी संथालिया और राकेश शर्मा के यहां सर्वे का काम पूरा कर लिया है। दोनों व्यवसायियों के यहां मिले दस्तावेज और अन्य कागजातों को समेट कर आयकर अधिकारी वापस होटल लौट गए। जानी संथालिया के मारवाड़ी टोला लेन वाले आवास से सर्वे पूरा कर टीम गुरुवार की रात ही वापस लौट गई थी, शुक्रवार को चुनिहारी टोला स्थित राकेश शर्मा के घर सर्वे का काम पूरा कर वापस लौट गई। राकेश पर भूखंडों की खरीदारी में सहयोगी के रूप में काम करने, आयकर छिपाने में सहयोग करने की बात सामने आई थी। जबकि जानी संथालिया कारोबार में राजेश वर्मा के करीबी माने जाते हैं। अनिकेत राय को भी राजेश वर्मा का करीबी माना जाता है। विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों काफी करीब थे।