भागलपुर में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर पुलिस नवचेतना ऑपरेशन के तहत नशा मुक्ति अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ लोग लगातार नकली शराब पीकर मौत को दावत दे रहे हैं। शनिवार को लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह मोहल्ले में 2 मौत का मातम शांत भी नहीं हुआ की, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ती मोहल्ले में तीन लोगों नकली शराब का शिकार हो गए।
जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक व्यक्ति का नाम स्थानीय निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। आईसीयू में भर्ती गौतम और भावेश बताए जा रहे हैं।
मामले को लेकर विकास के परिजनों का कहना है कि विकास शनिवार की देर शाम गौतम और भवेश के साथ मिलकर नकली शराब का सेवन किया था। जिसके बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी। वहीं तीनों के बिगड़ते हालत को देखते हुए परिजनों ने विकास गौतम और भावेश को मायागंज अस्पताल में दाखिल कराया।
जहां रविवार की सुबह विकास की मौत हो गई जबकि गौतम और भावेश अभी आईसीयू में भर्ती हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद देखा जाए तो 24 घंटे के भीतर तीन मौतें हो चुकी है। जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रीता कुमारी को शराब पीने से हुई मौत की आशंका पर निलंबित किया