भागलपुर के नवगछिया जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसे दो दिन पहले ही नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया गया था.
भागलपुर: नवगछिया जेल में नाबागिल के अपहरण मामले में बंद कैदी की मौत हो गई. उसने जेल के अंदर तौलिया का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. ऐसे में गंभीर हालात में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मरारडीह निवासी सनी कुमार के रूप में हुई है. उसे दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. फिलहाल कैदी की मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा.
नाबालिग के अपहरण का मामला: जानकारी के मुताबिक नवगछिया जेल में दो दिन पहले खरीक पुलिस ने नाबालिक बच्ची के अपहरण मामले में मरारडीह के रहने वाले सनी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. शनिवार को उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. सूत्रों की माने तो कैदी ने जेल में ही गले में तौलिया का फंदा डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद उसे जेल प्रशासन ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कैदी के शव का पोस्टमार्टम: कैदी के मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भेज दिया गया है. जहां डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी कराकर उसका पोस्टमार्टम किया है. इस मसले पर जेल प्रशासन कुछ भी कहने से बच रही है. वही मृतक के परिजन भी अभी तक नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में जांच के बाद ही पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठ पाएगा.