रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारतीय बाजार की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों में से एक है. यह लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. कंपनी इसे लगातार अपडेट कर रही है. समय के साथ इसमें कई बदलाव देखे जा चुके हैं लेकिन इसकी बेसिक डिजाइन लैंगुएज को जारी रखा गया है. हालांकि, पहले के मुकाबले यह काफी महंगी हो चुकी है. मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की ऑन रोड कीमत 1.81 लाख रुपये तक है. लेकिन, साल 1986 में इस मोटरसाइकिल की कीमत सिर्फ 18,700 रुपये हुआ करती थी!
दरअसल, सोशल मीडिया पर 1986 में खरीदी गई एक बुलेट (Bullet 350) का बिल वायरल हुआ, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है क्योंकि जो बुलेट 350 आज करीब पौने दो लाख रुपये की मिल रही है, वायरल बिल के अनुसार 1986 में वह केवल 18,700 रुपये की थी. यह बिल इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यह करीब 36 साल पुराना है. बिल के अनुसार, ग्राहक ने रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 स्टैंडर्ड मॉडल खरीदा था, इसे संदीप ऑटो कंपनी से खरीदा गया था, जो झारखंड में है.

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था. यह उस समय भी एक विश्वसनीय बाइक हुआ करती थी. इसका इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए होता था. Royal Enfield के पोर्टफोलियो में बुलेट सबसे पुरानी मोटरसाइकिलों में से है. अफवाहों की मानें तो कंपनी जल्द ही भारत में 650cc इंजन वाली बुलेट भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.
