मामला पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर सैदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 का हैं जहां के निवासी पूनम देवी ने आरोप लगाया कि उनके घर के आगे कुआं है जिस पर भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है

उक्त स्थान के आसपास अर्ध निर्मित शौचालय का निर्माण करवा दिया गया तो कहीं पर पशु के बांधने का स्थान बना दिया गया है और उस कुए को गोबर से भर दिया गया है जबकि 2 वर्ष पूर्व ही ग्राम पंचायत सैदपुर द्वारा उसके जीर्णोद्धार पर लगभग ₹ 80000 खर्च किए गए हैं इसे अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु महिला ने 5 महीने पहले अंचलाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, तथा जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था !

जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जिस के संदर्भ में महिला अनुमंडल कार्यालय नवगछिया के एसडीओ से भी मिली गयी उन्होंने आश्वासन दिया था 2 महीने के अंतर्गत इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा परंतु 3 महीने बीत जाने के बावजूद प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है , किसी अधिकारी ने या उनके कर्मचारी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया

पूनम देवी

अब महिला ने पदाधिकारियों को याद दिलाने के लियॆ दुबारा आवेदन का करते हुए मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को आवेदन प्रस्तुत किया है अब देखने वाली बात होगी की महिला के आवेदन पर कब तक संज्ञान लिया जाएगा ! या प्रशासन फ़िर घोर निंद्रा में सो जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *