बाइक में पेट्रोल कम रखना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बाइक में तेल कम रहने के कारण चालान काटकर युवक के हाथ में थमा दिया। हैरत में डालने वाला यह पूरा मामला केरल के एक इलाके का है। दरअसल, बाइक पर सवार एक युवक रॉंग साइड से सड़क पर जा रहा था।
इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे रोका और हाथ में चालान थमा दिया। युवक को लगा कि वह गलत साइड से गाड़ी चला रहा था इसलिए चालान काटा गया है लेकिन जब उसने चालान की पर्ची को ध्यान से देखा तो वह हैरत में पड़ गया।
ये वाक्या तुलसी श्याम नामक एक सख्स के साथ हुआ है। जानकारी के मुताबिक तुलसी अपनी बुलेट पर सवार होकर घर से ऑफिस के लिए निकला था। सड़क पर उल्टी दिशा में गाड़ी चलाते देख वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे रोका। ट्रैफिक पुलिस के जवान ने तुलसी को 250 रुपए का चालान थमा दिया। चालान कटने के बाद तुलसी श्याम ने जुर्माना भरा और ऑफिस के लिए रवाना हो गया।
ऑफिस पहुंचने के बाद जब उसने चालान की पर्ची को देखा तो वह हैरान रह गया। चालान की पर्ची में लिखा था कि यात्रियों के साथ बिना पर्याप्त पेट्रोल के गाड़ी चलाने के कारण चालान किया गया है। तुलसी श्याम ने जब इस बात की जानकारी ऑफिस के लोगों को दी तो सभी ने यही बताया कि बाइक में पेट्रोल कम रहने के कारण किसी का चालान नहीं काटा जा सकता है और यह पूरी तरह से गलत है।
इसके बाद तुलसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा। विभाग के अधिकारी ने तुलसी को बताया कि सिर्फ व्यवसायिक वाहनों में तेल कम होने पर उसका चालान काटे जाने का प्रावधान है और इसके लिए 250 रुपए का चालान काटा जा सकता है। इसके बाद तुलसी को इस बात का एहसास हो गया कि ट्रैफिक पुलिस के जवान ने गलती से पेट्रोल कम होने का चालान काट दिया है।
बता दें कि व्यवसायिक वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए यह नियम व्यवसायिक वाहनों पर लागू होता है। किसी भी तरह के निजी वाहन पर यह नियम लागू नहीं होता है।