पीरपैंती प्रखण्ड के हरदेवचक पंचायत के पंचायत समिति वंदना कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती पर लगाया आरोप हर योजना में मोटी रकम लेकर ही योजना होता है बिना कमीशन का पंचायत समिति का एक भी योजना नहीं हो रहा है
प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी के व्यवहार से परेशान है बिना कमीशन का कोई योजना प्रखंड विकास पदाधिकारी नहीं चलने दे रहे हैं। 19 जुलाई को पंचायत समिति के बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने अधिकार से बाहर जाकर पत्रकारों को बैठक से बाहर कर दिया और पंचायत समिति सदस्य को बोलने से रोका यहां तक की प्रमुख से भी वीडियो ने पूछा क्या आपने पत्रकार को बुलाया है
आजाद भारत के इतिहास में यह पहले वीडियो है जो पंचायत समिति के सचिव होने के बाद भी प्रखंड प्रमुख के अधिकार से ऊपर उठा कर बात करते हैं पंचायत समिति के बैठक की अध्यक्षता का अधिकार प्रखंड प्रमुख का है लेकिन प्रमुख के अधिकार का उपयोग पंचायत समिति के सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी कर रहे हैं
अपने गलत कारनामा को छिपाने के लिए पत्रकार को बैठक से बाहर किया और और संसदीय शब्द का व्यवहार किया है पीरपैंती प्रखंड पूरी तरह से प्रशासनिक दृष्टि से इस वीडियो के कार्यकाल में बर्बाद हो चुका है पीरपैंती प्रखंड पूरी तरह से सूखार के चपेट में है और प्रखंड मुख्यालय से कृषि मुख्यालय भागलपुर जिला को 6.7% धान की रोपनी दिखाया गया है।
पंचायत समिति के बैठक में मैंने एक प्रस्ताव रखा कि पीरपैंती को पूर्ण रूप सुखाड़ घोषित करें किसानों को पानी बिजली खाद मुफ्त में उपलब्ध कराइए मजदूर को कैंप लगाकर जॉब कार्ड दीजिए पंचायत समिति की योजनाओं में कमीशन लेना बंद कीजिए
उन्हीं सवालों पर मुझसे और प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी सह प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी से झड़प हो गई पंचायत समिति सदस्य कहा कि अपनी योजना में कमीशन देना बंद कीजिए इसी बात को लेकर वीडियो के साथ गरमा गरम झड़प हो गई।।