भागलपुर,गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा जहाज घाट पर अस्थि कलश विसर्जन करने आए पैक्स अध्यक्ष गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से लापता हो गए । पूर्णिया जिले के अंतर्गत रुपौली प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के आझोकोप्पा तिनटंगा निवासी गोरीयर पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू मंडल (30 वर्षीय) बताया जाता है । घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करारी तिनटंगा स्थित जहाज घाट की है ।

घटना के संबंध में साथ आए लोगों ने बताया कि अस्थि कलश विसर्जन के बाद स्नान करने के लिए वे नदी में गए थे ।इसी दौरान नदी की तेज धारा के चपेट में आकर बह गए। घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों ने गोपालपुर सीओ एवं गोपालपुर थाना अधक्ष को दी ।सूचना मिलने के बाद गोपालपुर पुलिस एवं अंचलाधिकारी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की गई। घटना के बाद तिनटंगा जहाज घाट पर सन्नाटा पसर गया। सारे लोग रोने बिलखने लगे।


बताया जा रहा है कि पप्पू मंडल काफी गरीब परिवार से था और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे ।जिसके बदौलत गोरियर पश्चिम पंचायत के दूसरी बार वे पैक्स अध्यक्ष चुने गए थे। साथ आए लोगों ने बताया कि समीप के मैनी संथाल टोला गांव के शंकर भगत के इलाज के दौरान मुंबई में मौत हो गई थी। वहीं उनका दाह संस्कार कर दिया गया था। इसके बाद सभी लोग अस्थि कलश के विसर्जन के लिए तिनटंगा जहाज घाट पहुंचे थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।

-परिजन गोपालपुर सीओ से एसडीआरएफ टीम से खोज करवाने की लगाते रहे गुहार लगाई मगर देर शाम तक टीम नहीं पहुंच पाई है।
घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर क्यों जिलाधिकारी राज किशोर शर्मा, अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है । अंचलाधिकारी ने बताया कि आपदा विभाग जिला मुख्यालय को एसडीआरएफ टीम के लिए लिखित सूचना दे दिए हैं टीम होने के बाद खोजबीन जारी रहेगा। घटना की सूचना मिलते हैं रुपौली थाना क्षेत्र के लोग के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, पूर्व सरपंच शंभू यादव ,नीरो यादव, पंचायत समिति सदस्य मनोज रविदास ,पवन यादव मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *