T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया के साथ 16 बैकरूम स्टाफ भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है. सहायक स्टाफ आमतौर पर एक टीम को मैनेज करने में काफी अहम रोल अदा करते हैं, इस 16 सदस्यीय बैकरूम स्टाफ में सिर्फ 1 ही फीमेल ट्रेवल कर रहीं हैं. आइए आपको बताते हैं इन इकलौती फीमेल स्टाफ के बारे में.

टीम इंडिया के बैकरूम स्टाफ में शामिल इकलौती फीमेल प्रोफेशनल का नाम राजलक्षमी अरोड़ा है. वह पिछले कई सालों से टीम इंडिया के साथ ट्रेवल करती दिखाई दे रही हैं. उनका निकनेम राजल अरोड़ा है. 

राजलक्षमी अरोड़ा बीसीसीआई में एक सीनियर मीडिया प्रोड्यूसर हैं. वह इंडियन प्लेयर्स और उनके फैंस के बीच बॅान्ड को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं. 

राजलक्षमी अरोड़ा ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत एक कंटेंट राइटर के रूप में की थी. वह 2015 में एक सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में BCCI में शामिल हुईं और अब वह सीनियर मीडिया प्रोड्यूसर हैं.

राजलक्षमी अरोड़ा ने पुणे में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन से मीडिया की डिग्री हासिल की. राजलक्षमी अरोड़ा ने रिवरडेल हाई स्कूल में पढ़ाई की और स्कूल की बास्केटबॉल और शूटिंग टीमों की सदस्य भी रहीं.

राज लक्ष्मी अरोड़ा को 2019 में बीसीसीआई की चार सदस्यीय आंतरिक समिति के प्रमुख के रूप में नॉमिनेट किया गया था. राज लक्ष्मी अरोड़ा बीसीसीआई की आंतरिक शिकायत समिति की प्रमुख भी थीं, जो खिलाड़ियों के दुर्व्यवहार जैसी चिंताओं की निगरानी करती थीं.  

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *