कहलगांव में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू ने पांव पसार लिया है। प्रतिदिन नए केस मिल रहे हैं। कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को दो लोगों की डेंगू की जांच की गई। जिसमें दोनों डेंगू पीड़ित पाए गए। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. विवेकानंद दास ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अब तक 105 लोगों का डेंगू जांच किया गया है जिसमें अब तक 43 डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं।