पटना । उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के इतिहास में सबसे अधिक छापेमारी मेरे परिवार पर हुई है। भाजपा मुझसे डर गई है, इसलिए वह छापेमारी करवा रही है। सारी एजेंसी हमारे पीछे लगी है।

भाजपा नेताओं के पास कोई एजेंसी नहीं जाती। पर, हमलोग डरने और झुकने वाले नहीं हैं। भाजपा को जनता जवाब देगी। वे सोमवार को विधानसभा परिसर में उनके ऊपर सीबीआई व ईडी की हुई कार्रवाई के संबंध में मीडिया से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि घटनाक्रम को समझिए। जिस दिन महागठबंधन सरकार बनी, उस दिन भी छापे पड़ रहे थे। उन छापों का क्या हुआ। कितने मिले।

100 करोड़, हजार करोड़ या लाख करोड़। 2017 में सारी एजेंसियों ने जांच की। करीब छह साल हो गये, कहां गई वह संपत्ति? तीन दिन पहले ईडी की उनके यहां हुई छापेमारी पर अंगुली से इशारा करते हुए कहा कि मेरे यहां कुछ नहीं मिला है। मैं चुनौती देता हूं। पंचनामा दिखाओ, नहीं तो क्या हम दिखा दें? मुझे बदनाम करने की राजनीति हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *