बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहा एक छात्रा युवक को ही भगाकर ले जा रही थी. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ी गई. जब रेल पुलिस ने दोनों से नाम पता और भागने का कारण पूछा तो सभी भौचक रह गए.
जब पुलिस लड़के से पूछी कि कहा लड़की को लेकर जा रहे हो. इस पर छात्रा ने तुरंत कहा की सर ये हमको लेकर नही जा रहा, हम इसको भगाकर ले जा रहे है. यह सुनते ही पुलिस दंग रह गई. दोनों को थाने लाया गया. जहां दोनो से पूछताछ की गई. दोनो की उम्र 17 वर्ष है. दोनो सीतमढ़ी जिले के एक गांव के रहने वाले है. दो साल से एकदूसरे से प्यार करते है. थानेदार दिनेश साहू ने बताया की दोनों के परिजन को सूचना दी गई है.
पूछताछ में दोनो ने पुलिस को बताया की दोनो का गांव एक ही थाना क्षेत्र इलाके में है. दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे. तीन साल पहले युवक से कोचिंग में ही मुलाकात हुई थी. 1 साल तक दोस्ती चली. फिर, दोनो के बीच प्यार हो गया. दोनो दो साल से एक दूसरे के संपर्क में है. छात्रा ने कहा कि मां ने डांट लगाई थी. इससे वह नाराज होकर युवक के गांव पहुंच जाती है. फिर, युवक को कॉल कर उसके गांव में होने की जानकारी देती है.
युवक को घर से बुलाती है. फिर, अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए निकलती है. दोनो ने बताया कि बस से बैरिया पहुंचे थे. और ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दोनो संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाते है. जिसके बाद पूरा मामला खुलता है. हालांकि, दोनों के परिजन को सूचना दी जाती है. जिसके बाद दोनो के परिजन रेल थाने पहुंचकर अपने अपने घर लेकर चले जाते है.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
