उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज चार महीने बाद ही एक विवाहिता ने अपने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। महिला ने गांव और पंचायत के सामने खुलकर स्वीकार किया कि वह अपने पति के बजाय अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है। पंचायत ने विवाहिता की इच्छा को प्राथमिकता देते हुए उसे उसके प्रेमी के साथ भेजने का फैसला किया, जिसके बाद यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
पूरा मामला उस वक्त उजागर हुआ जब मंगलवार देर रात विवाहिता का प्रेमी उसे फोन देने के लिए उसकी ससुराल पहुंच गया। जैसे ही प्रेमी घर में दाखिल हुआ, विवाहिता की सास की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही घरवाले और आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और प्रेमी को पकड़ लिया। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और देर रात तक हंगामा चलता रहा।
घटना की सूचना मिलते ही गांव के जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे और पंचायत बैठाई गई। पंचायत में पति, दोनों पक्षों के परिजन और ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान विवाहिता से उसकी मर्जी पूछी गई। महिला ने साफ शब्दों में कहा कि वह अपने पति के साथ अब नहीं रहना चाहती और अपने प्रेमी के साथ ही जाना चाहती है। पंचायत ने काफी विचार-विमर्श के बाद महिला की इच्छा को मानते हुए उसे प्रेमी के साथ भेजने का निर्णय लिया।
बताया गया कि विवाहिता और उसका प्रेमी करीब चालीस दिन बाद निकाह करेंगे। पंचायत के फैसले के बाद विवाहिता प्रेमी के साथ गांव से चली गई। इस दौरान पति और परिजन भी मौजूद रहे, लेकिन किसी तरह का विवाद या जबरदस्ती नहीं हुई।
इस पूरे मामले पर असमोली थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि विवाहिता अपने पति के साथ रहने को तैयार नहीं थी। आपसी सहमति से पंचायत ने उसे प्रेमी के साथ भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मामले में किसी प्रकार का बल प्रयोग या कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बनी।
बुधवार सुबह पूरा मामला असमोली थाना पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के परिजन और गांव के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। पंचायत के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि विवाहिता का अपने मायके के एक युवक से पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अमरोहा जिले के थाना डिडौली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी चार महीने पहले असमोली थाना क्षेत्र के गांव में हुई थी, लेकिन शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी के संपर्क में बनी रही, जिससे यह मामला सामने आया।
