SAHARSA: सहरसा जिला जहाँ इनदिनों बैंकों में पॉकेटमारों का आतंक देखा जा रहा है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित SBI बैंक के मुख्य शाखा का है जहाँ बैंक से रुपये निकासी करने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के पॉकेट से पॉकेटमार 10 हजार रुपये लेकर भाग रहा था। घटना के बाद बुजुर्ग के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के सूूझ बूझ से पॉकेटमार को खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा वो बैंक से 13 हजार रुपये की निकासी किए थे जिसके बाद 10 हजार रुपये अपने कुर्ते के एक जेब में रखें जबकि दूसरी जेब मे 3 हजार रुपये रखकर अपना पासबुक अपडेट कराने के लिए बैंक में बैठे हुए थे। इसी दौरान बुजुर्ग के बगल में बैठा पॉकेटमार पाकेटमारी कर भागने लगा जिसके बाद शोर शराबा करने पर स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस फिलहाल पॉकेटमार को गिरफ्त में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट: इन्द्रदेव
