मुख्यमंत्री महोदय सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियो से लगाई जान बचाने की गुहार
श्री कृष्ण गौशाला कहलगाँव मे व्यापत भष्ट्राचार को प्रकाशित करना है कारणI
गौशाला कमिटी ने बचने के लिए लगाया कहलगाँव के एसडीएम, कार्यापालक और पत्रकार पर झूठा आरोप
पत्रकार ने पैनड्राइव मे ऑडियो वीडियो सहित उपलब्ध कराया साक्ष्य संबंधित दसतावेज
पत्रकार ने दिये आवेदन मे बताया है की समाचार संकलन एवं सूचना प्रकाशित करने के कारण श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी एवं उनके भूमाफियाओं के द्वारा षडयंत्र पूर्वक हमें आर्थिक शारीरिक मानसिक नुकसान पहुंचाने माननीय अनुमंडल पदाधिकारी महोदय एवं नगर पंचायत कहलगांव के माननीय कार्यपालक महोदय एवं हमारी प्रतिष्ठा को धूमिल सजिशो के तहत किया जा रहा है,
पत्रकार ने आगे अपने आवेदन मे कहा है की महोदय मैं कन्हैया खंडेलवाल एक युवा उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता व अनुमंडल पत्रकार एवं ऑल इंडिया मीडिया संगठन का सदस्य भी हूं साथ ही अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह व्यवहार न्यायालय कहलगांव के माननीय न्यायधीश महोदय एवं माननीया मुंशीफ महोदया के हाथों पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित भी हूंI मैं सामाजिक कार्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत 13 वर्षों से ईमानदारी पूर्वक पूरी धर्म एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कहकर 13 बिंदुओं पर माननीय मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराया है की:- 01:- विगत कई वर्षों से कहलगांव शहर स्थित श्री कृष्ण गौशाला के धरोहर संपत्ति को विभिन्न तरीकों से गौशाला कमेटी स्वयं एवं भूमाफिया से मिलकर लगातार नुकसान पहुंचा रही है, हमने गौशाला की संपत्ति बचाने हेतु लगातार अपने समाचार पत्र में तथा पत्र के माध्यम से संबंधित विभागों प्राधिकारियों एवं आम जनता के बीच सूचना एवं पत्रप्रेषण का कार्य लगातार कर रहा हूंI
यह की समाचार संकलन के दौरान पता चला की गौशाला की जमीनों को भू माफियाओं के द्वारा विभिन्न टुकड़ों में करोड़ों रुपियो में बेचा गया हैI जिसमें गौशाला कमेटी भी शामिल है क्योंकि जनवरी 2024 में भी जमीन बिक्री की गई परंतु 12 महीना बीतने के बाद भी जमीन बिक्री मामले पर गौशाला कमेटी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है I
यह की श्री कृष्ण गौशाला कहलगांव की 84 बीघा जमीन पर खेती कर रहे कुछ किसानों से हमने जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि प्रति बीघा ₹40000 चालीस हज़ार रूपया के हिसाब से गौशाला कमेटी को प्रतिवर्ष भुगतान करते हैं, वही एक किसान ने यह भी बताया कि तीन बीघा का प्रतिवर्ष एक लाख बीस हजार 1.20.000/00 रूपया गौशाला कमिटी को देते हैं हमारे समाचार संकलन के दौरान यह पता चला जिससे प्रतीत होता है कि गौशाला कमेटी को गौशालाओं की विभिन्न टुकड़ों में मौजूद भूमि से लगभग 24 लाख रुपया सालाना आने की संभावना प्रतीत होती हैI ऐसी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता की गौशाला खुलने के कारण प्रतिवर्ष आने वाली आमदनी रुक सकती हैI
यह की गौशाला की भूमि पर लगे बगीचे में स्थित पैरों की कटाई षडयंत्र पूर्वक की गई एवं पेड़ों को काटने का आदेश गौशाला कमेटी के सचिव केशव जोशी ने लकड़हारे को दिया है, इस संबंध में सचिव द्वारा लिखा गया लेटरपेड लकरहारे द्वारा हमें उपलब्ध करवाया गयाI
यह की गौशाला के सचिव केशव जोशी ने बताया कि बगीचे के पेड़ों को काटने का आदेश गौशाला के पदेन सचिव सह कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी महोदय एवं नगर पंचायत कहलगांव के माननीय कार्यपालक महोदय ने दिया है, तब हमने सचिव के बातों का सत्यता जांच एवं समाचार संकलन हेतु माननीय एसडीओ साहब एवं कार्यपालक पदाधिकारी महोदय से मिलकर पूछा तो उपरोक्त दोनों पदाधिकारी महोदय ने बताया कि सचिव केशव जोशी एवं उनके अज्ञात मित्रों के द्वारा लगाए गए आरोप पर कहा कि “केशव जोशी बड़े सरकारी पदाधिकारी को फंसा कर खुद बचना चाहता है हम लोगों ने कोई भी पेड़ कटाई के मामले को लेकर कोई भी कैसा भी आदेश नहीं दिया है सचिव केशव जोशी एवं 100% झूठ बोल रहे हैं हम उन पर तथा दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करेंगेI”
यह की श्री कृष्ण गौशाला कहलगांव में व्याप्त भ्रष्टाचार जमीन बिक्री बगीचा बिक्री पैड कटाई सहित आदि तरीकों से लगातार हो रहे नुकसान की सूचना पाकर कहलगांव के दर्जनों समाजसेवी पत्रकार बंधु मानवाधिकार कार्यकर्ता बंधु बजरंग दल RSS आदि के स्वयंसेवक एवं स्थानीय जनता गौशाला धरोहर के संरक्षण बचाव हेतु आवाज उठाना शुरू किया तो स्थानीय प्रशासन हरकत में आई और गौशाला कमेटी व भू-माफिया पर कार्रवाई करना प्रारंभ कर दी जिसकी सूचना मै अखबार में लगातार प्रकाशित करता रहाI
यह की गौशाला धरोहर के रक्षार्थ आवाज उठाने वाले लोगों के बीच गौशाला कमेटी के सचिव केसव जोशी, कोषाध्यक्ष विजय संथालिया स्वयं एवं भू-माफिया द्वारा व अन्य तरीको से परेशान करना व मनग्रंथ आरोप लगाना जान मारने की धमकी देना संपत्ति का नुकसान करना सम्मान को ठेस पहुंचाना सरकारी पदाधिकारी पर गलत आरोप लगाना पत्रकार पर आरोप लगाना अपराधिक व्यक्ति के द्वारा कई समाजसेवकों को विभिन्न तरह से प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी बजरंग दल के सदस्य शिवलाल सिंह को जान मारने की धमकी देना तथा सोशल मीडिया पर गौशाला कमेटी के पदाधिकारी एवं भू-माफिया तथा आपराधिक चरित्र के व्यक्ति के साथ संयुक्त रूप से गलत आरोप लगाना तथा गौशाला मुद्दे पर थाना में बुलाकर समाजसेवकों को चेतावनी देना आदि विभिन्न तरीकों से परेशान करना जारी रहा I
यह की गौशाला के कोषाध्यक्ष श्री विजय संथालियाजी, कमेटी के सदस्य श्री कन्हैयालाल संथालिया जी ने हमारे पिताजी को कहा कि “आप कन्हैया को समझा दो की समाचार नहीं लिखेगा हम लोग को बहुत परेशानी हो रहा है इसलिए अब हमलोग कन्हैया को परेशान करेंगे और रोड पर ला देंगे बर्बाद कर देंगे”
यह की इस दौरान गौशाला सचिव केशव जोशी हमारे अधिवक्ता मित्र श्री सचिन मिश्रा जी के पास कहलगांव बार एसोसिएशन परिक्षेत्र में जाकर हमें मैनेज करने हेतु प्रस्ताव रखा तो श्री सचिन मिश्रा ने केशव जोशी को डांट कर भगा दिया I तब सचिव केशव जोशी ने अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को फोन करके मैनेज करने का काफी प्रयास कियाI
यह कि हमारी पत्रकारिता का धर्म अनवरत जारी रहा तो सचिव केशव जोशी और भूमाफिया हमको विभिन्न तरीको से परेशान करना जारी रखा और और गौशाला कमेटी और उनके भू-माफियाओ को मेरे द्वारा पर्दाफास करने के कारण हुए 24 करोड़ के नुकसान होने के कारण मुझे बर्बाद करने का भयंकर षड्यंत्र कार्य प्रारंभ कर दिया एवं व भू-माफिया के द्वारा हमसे मेरी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया I
यह की 12 फरवरी 2025 के सुबह मे मेरे विद्यार्थीयों के पति/जीजा का फोन आया और उन्होंने बताया कि “सर मेरे घर पर पोली पासवान केशव जोशी सहित तीन-चार आदमी लोग कल रात्रि के 10:00 बजे ठंड मे आए थे और हम पर दवाब देकर कहने लगे कि “तुम जो दुकान खोलने के लिए जो जगह खंडेलवाल ट्रेडर्स को बेचे हो तुम हमारा साथ दो तो खंडेलवाल से तुमको तुम्हारा जमीन वापस करवा देंगे और पैसा भी और हम भी पैसा देंगे तुम सिर्फ इतना लिखकर के दे दो या बयान दे दो कि खंडेलवाल हमसे फ्रॉड करकेदुकान हेतु जमीन लिया है” इतना सुनने के बाद जमीन मालिक ने पोली पासवान केशव जोशी एवं अन्य दो व्यक्ति से कहा कि हम ऐसा कभी अनर्थ नहीं कर सकते क्योंकि कन्हैया सर हमको अकाउंट में पेमेंट किए हैं और जेनुइन तरीके से दुकान खोलने हेतु जगह लिए हैं और कन्हैया सर का हम मेरी पत्नीमेरी साली मेरा परिवार काफी सम्मान करता है क्योंकि सर के प्रयास से ही मेरी पत्नी और साली सिलाई कटाई ब्यूटी पार्लर काफी कम शुल्क में सीखी है और रोज मेरी पत्नी थोड़ा बहुत कमा भी रही है इसलिए हम आपके कहने पर कन्हैया सर के साथ गलत नहीं करेंगे इसलिए आप लोग यहां से चले जाएं” I तब पोली पासवान एवं केशव जोशी सहित अन्य आए हुए व्यक्ति मुँह लटका कर लौट गएI
यह की 12 फरवरी 2025 के दोपहर 3:00 बजे गौशाला कमेटी के सचिव एवं पोली पासवान ने संयुक्त रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर आकर आम जनता के बीच कहा की “कन्हैया खंडेलवाल फ्रॉड पत्रकार है और पोली पासवान से कन्हैया खंडेलवाल ₹15000 रूपया चार मित्रों के सामने मांगा है, जो पोली का गवाह हैI” यह कथन पूर्णत: झूठा मिथ्या है क्योंकि पिछले 13 वर्षों से हमने किसी भी व्यक्ति से विज्ञापन के नाम पर समाचार के नाम पर 1 रूपया भी नहीं लिया है इसी ईमानदारी कार्यशीलता को देखकर व्यवहार न्यायालय कहलगांव के माननीय जज साहब ने हमें प्रशस्ति पत्र देकर हजारों अधिवक्ताओं, पत्रकारों, पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच में बुलाकर सम्मानित किया हैI
यह की पोली पासवान के द्वारा हम पर लगाया गया ₹15000 रूपया मांगने का आरोप उसी तरह मिथ्या और मनग्रंथ है जिस तरह गौशाला के सचिव केशव जोशी ने माननीय एसडीओ महोदय श्री अशोक कुमार मंडल सर एवं माननीय कार्यपालक पदाधिकारी श्री दिनेश प्रसाद सिन्हा सर पर पेड़ कटाई मामले पर आदेश देने का झूठा आरोप लगाकर गौशाला कमेटी और खुद को बचाने का प्रयास किया, ठीक इसी तरह ठीक इसी प्रकार पोली पासवान अपने चार झूठे मित्र गवाहों को साथ रखकर हम पर झूठा आरोप लगाकर बचने का प्रयास कर रहा है जबकि यह व्यक्ति आपराधिक चरित्र का है I
यह की हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए पेनड्राइव में उपलब्ध पूरा वीडियो ऑडियो एवं दस्तावेज के आधार पर कहलगांव के सम्मानित पदाधिकारी माननीय अनुमंडल पदाधिकारी श्री अशोक कुमार मंडल सर तथा नगर पंचायत कहलगांव कार्यपालक पदाधिकारी महोदय श्री दिनेश प्रसाद सिन्हा सर पर और अनुमंडल पत्रकार कन्हैया खंडेलवाल पर गौशाला कमेटी के पदाधिकारी सचिव केशव जोशी कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार संथालिया जी पोली पासवान एवं उसके चार गवाह का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाए जिससे सत्य को न्याय मिल सकेI श्रीमान को पॉलीग्राफ टेस्ट मे आने वाले समस्त खर्चों को मैं कन्हैया खंडेलवाल भुगतान करूंगा I पॉलीग्राफ़ टेस्ट जल्द करवाया जाए जिससे माननीय अनुमंडल पदाधिकारी महोदय कहलगांव, कार्यपालक पदाधिकारी महोदय नगर पंचायत कहलगांव एवं पत्रकार कन्हैया खंडेलवाल पर लगे आरोप मिथ्या और झूठा साबित हो सके,पत्रकार ने थाना प्रभारी महोदय जी से निवेदन किया है कि गौशाला कमेटी के द्वारा षडयंत्रपूर्वक भू माफिया द्वारा गौशाला संरक्षण हेतु आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वयंसेवक पत्रकार आदि व्यक्तियों पर विभिन्न तरीके से किया गया प्रताड़ना की भी जांच की जाए ताकि स्थानीय समाजसेवक, बजरंग दल के कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सहित पत्रकार बंधु एवं आम जनता को जिस जिस माध्यम और तरीके से प्रताड़ित किया गया है उन सभी भू-माफ़ीया एवं अपराधिक व्यक्ति को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें ताकि कहलगांव शहर में एक अच्छे समाज का निर्माण हों तथा शहर की जनता शांति से रहे एवं कोई भी व्यक्ति प्रशासन व पत्रकार पर झूठा आरोप लगाने से पहले परहेज करें और अपराधियों में भय व्याप्त हो तथा गौशाला संपत्ति की रक्षा हो सके I