पटना। राज्य में एयरपोर्ट बनाने के मसले पर मंगलवार को विधान परिषद में सत्तापक्ष के मंत्री अशोक चौधरी और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया और भागलपुर में एयरपोर्ट निर्माण का मामला उठाया।
इसपर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब दिया। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार बिहटा एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं दे सकी। इस पर प्रतिकार करते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 2018 में ही 108 एकड़ जमीन दी जा चुकी है। इसी मसले पर दोनों के बीच नोकझोंक हुई। पहली पाली की कार्यवाही समाप्त होने पर भी मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता अपनी-अपनी बात कहते नजर आए।