भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग बहुत समय से होती रही है. इसके लिए ट्वीटर पर हैशटैग चलाने से लेकर धरना प्रदर्शन तक हुआ. लेकिन इस एयरपोर्ट की मांग पर अभी तक कोई साकारात्मक पहल नहीं दिखी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से केंद्र सरकार के पास कई बार इसे लेकर अनुरोध किया गया लेकिन परिणाम शून्य ही रहा. वहीं गुरुवार को शहर में जब भाजपा नेता निशिकांत दुबे व शाहनवाज हुसैन पहुंचे और मीडिया से बातचीत की तो एयरपोर्ट का मुद्दा फिर गरमाया. दोनों नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी.
भागलपुर में एयरपोर्ट पर खुलकर बोले भाजपा के दिग्गज
भागलपुर में एयरपोर्ट की मांग आम जनों की रही है. लंबे समय से इसपर राजनीति भी खूब हुई. जनप्रतिनिधियों की ओर से भी अक्सर ये दिखाया जाता रहा है कि वो इसे लेकर प्रयासरत हैं. कभी एयरपोर्ट की बात होती रही तो कभी छोटे विमानों को वर्तमान हवाई अड्डे से उड़ाने की मांग को लेकर कई जनप्रतिनिधि अपना-अपना प्रयास जनता को दिखाते रहे हैं. इस बीच भागलपुर निवासी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने मीडिया के सामने एयरपोर्ट मुद्दे पर अपनी बात रखी.
पुराने हवाई अड्डे को लेकर बोले निशिकांत दुबे
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वर्तमान हवाई अड्डे से किसी भी शर्त पर हवाई जहाज नहीं उड़ सकता. दूसरा विकल्प भागलपुर के पास ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा है लेकिन इसके लिए राज्य सरकार को जमीन देना होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान हवाई अड्डे की जमीन पर राजनीति करने से कोई फायदा नहीं है. क्योंकि यहां आसपास बड़ी आबादी बस चुकी है और हजारों घरों को तोड़कर एयरपोर्ट बनाने की दिशा में कोई सरकार नहीं बढ़ेगी.
गोड्डा सांसद ने बताया रास्ता..
गोड्डा के सांसद ने कहा कि अलीगंज में जो आकाशवाणी की जमीन है उसे वर्तमान हवाई अड्डा के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं. कुछ और जमीन अधिग्रहित करके आकाशवाणी की उस जमीन पर एयरपोर्ट बना सकते हैं. जबकि गोराडीह में भी जमीन है उसे थोड़ा ऊंचा करके उसका भी प्रस्ताव भेजा जा सकता है. लेकिन इसके लिए पहल राज्य सरकार को करनी होगी. जमीन तय करना होगा. उसके बाद ही आगे इसपर केंद्र विचार करती है. उन्होंने कहा कि महगामा – एकचारी इलाके में फोरलेन के पास चार किलोमीटर एरिया एकसाथ मिल जाए तो वहां फाइटर विमान लैंड कर सकता है.
शाहनवाज हुसैन ने की ये मांग..
वहीं पूर्व सांसद व वर्तमान में बिहार के एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि यूपी मॉडल की तरह बिहार के सभी प्रमंडल में एयरपोर्ट बनाने की पहल करें. उन्होंने कहा कि पुराने एयरपोर्ट से बड़ा तो क्या छोटा विमान भी उड़ाना संभव नहीं है.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260