गोपालगंज में दहेज के लिए महिला को गर्म पानी से जला दिया गया. पीड़िता किसी तरह जान बचानकर अपना इलाज करवाने गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंची. पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.
गोपलगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में ससुराल वालों का क्रूर चेहरा सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर गर्म पानी फेंक कर उसे बुरी तरह जलाने का आरोप लगाया है. महिला के चेहरा और शरीर के कई अंग गर्म पानी से जल गए. जिसके बाद महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकली और मासूम के साथ सदर अस्पताल पहुंची. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी इरशाद आलम की पत्नी मासूमा खातून बताई जा रही है.
दहेज के लिए गर्म पानी से जलाया: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिवान जिले के जामो स्थित लद्धि गांव निवासी सफायत अली की बेटी मासूमा खातून की शादी वर्ष 2017 में फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी हाकिम मियां के बेटा इरशाद आलम के साथ हुई थी. शादी के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. घर में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच शादी के तीन साल बाद मासूमा खातून के पति कमाने के लिए विदेश चला गया. जिसके बाद ससुराल वालों ने उसके साथ प्रताड़ना शुरू कर दी.
पीड़िता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप: पीड़िता ने बताया कि जब उसके पति घर आते हैं तो उसे अच्छी तरह से रखा जाता है और जैसे ही पति बाहर चले जाते हैं. उसके बाद फिर से उसे प्रताड़ित करने लगतेहैं. पीड़िता ने कहा कि ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ पिटाई की जाती रही. कई तरह के आरोप लगाते रहे, लेकिन विवाहिता सब सहती रही. पीड़िता ने बताया कि उसके मायके के लोग गरीब हैं और खेत बेचकर शादी किये थे. शादी में काफी दहेज दिया गया लेकिन उसके बाद भी दहेज की मांग की जाती है. वहीं, दहेज नहीं देने पर उसके पति की दूसरी शादी रराने की बात करते हैं.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: पीड़िता ने कहा कि कई बार ससुराल वाले पति से उसकी गलत शिकायत करते हैं, जिसको लेकर पति भी परिवार वालों की बात सुनकर विवाहिता के साथ गाली गलौज करते हैं. विवाहित ससुराल में एक मासूम बच्ची के साथ रहती है. ससुराल के प्रताड़ना का विरोध करने पर गर्म पानी उसके शरीर पर फेंक दिया. जिससे वह झुलस गई. विवाहिता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि वह घर छोड़कर चली जाए ताकि, वे लोग अपने बेटे की दूसरी शादी कर सके. लेकिन उसका पति दूसरी शादी नहीं करना चाहता है, क्योंकि उसकी एक मासूम बच्ची है.
“घर छोड़ दो, नहीं रहने देंगे. बच्चे को मुआ देंगे. सब उल्टा सीधा बोलता है. गर्म पानी से जला दिया और किचन में कुकर फेंक कर खाना-पानी गिरा दिया और फोटो भेजकर बोला की खाना गिराकर मुंह जला ली. तीनों मिलकर हमको जला दिया.”- पीड़िता