भागलपुर के जगदीशपुर बाजार स्थित लोकनाथ हाई स्कूल के प्रांगण में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय माघी काली मेला का भव्य शुभारंभ मां काली की प्रतिमा स्थापना और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। माघी काली पूजा और मेले को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। सुबह से ही मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में भक्त जगदीशपुर पहुंचकर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

 

उल्लेखनीय है कि पिछले 35 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस ऐतिहासिक माघी काली मेला का उद्घाटन नाथनगर विधायक मिथुन कुमार यादव ने पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को माघी काली पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करते हैं।

 

पूजा समिति द्वारा मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। मेले में आकर्षक सजावट, रोशनी और व्यवस्था लोगों का ध्यान खींच रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूजा पंडाल, दर्शन व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है।

 

मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। समिति के अनुसार मुरादाबाद से आई राहुल ग्रुप की टीम द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी जा रही है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसके बाद कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई।

 

आयोजन को लेकर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा और मेले का आनंद ले सकें। पूजा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा-अर्चना करने और मेले का आनंद लेने की अपील की है।

 

माघी काली मेला के शुभारंभ के साथ ही जगदीशपुर क्षेत्र भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक रंगों में पूरी तरह सराबोर नजर आ रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *