‘द केरल स्टोरी’ को लेकर देश भर में काफी सियासी बवाल मचा था. इस फिल्म को जहां विपक्षी दलों ने प्रोपेगेंडा फिल्म कहा, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कई नेता फिल्म को अपना समर्थन देते दिखाई दिए. इन्ही में से एक थीं बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर. इस बीच, एक चौंकाने वाली खबर है. दरअसल, जिस 19 साल की युवती को प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये फिल्म दिखाई थी, वह एक मुस्लिम युवक के साथ घर छोड़ कर भाग गई है.
जिस युवक के साथ युवती भागी है, उसका नाम युसूफ है.बताया जा रहा है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने युवती को युवक से दूर रहने की सलाह दी थी. साथ ही उसे अपने साथ ले जाकर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म भी दिखाई थी. युवती नर्सिंग की पढ़ाई करती है. घरवालों ने उसकी शादी भी तय कर दी थी. 30 मई को उसकी शादी होनी थी. पूरा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है.
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युसूफ ने झांसे में लेकर उसे भगाया है. भागते वक्त युवती अपने साथ घर से सारा कैश और आभूषण भी अपने साथ ले गई है. वहीं, युवती की घर से भागने की शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाने में कराई है. परिजनों का आरोप है कि यूसुफ आपराधिक प्रवृति का है. इसलिए वह युवती को उसके पास जाने से मना कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने लड़की की तलाश की तो उसने कहा कि वह उसके साथ ही रहेगी. पुलिस के सामने उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से युसूफ के साथ रह रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने बेटी के नाम पर बैंक से लोन ले रखा है, उसे भी वही चुका रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युसूफ के खिलाफ अपराध के लगभग 5-6 केस दर्ज हैं. वहीं, युवती के इस कदम से परिजन सदमें में हैं.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260